Site icon R K NEWS TRACK

कैंसर – लक्षण, कारण, निदान और उपचार : Cancer – Symptoms, Causes, Diagnosis and Treatment

कैंसर – डराने के लिए नाम ही काफी है। दुनियाभर में मौत के लिए दूसरा सबसे प्रमुख कारण कैंसर है। डब्ल्यूएचओ के मुताबित कैंसर से जुड़े भारत में कुछ चौकानें वाले आंकड़े भी मिले हैं, जो इस प्रकार है:- हर साल भारत में 16 मिलियन कैंसर से जुड़े मामले रिपोर्ट किए जाते हैं। भारत में कैंसर के प्रकार में 6 तरह के कैंसर ज्यादा होते हैं, जिसमें फेफड़ों का कैंसर, मुंह का कैंसर, पेट का कैंसर, स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर और कोलोरेक्टल कैंसर शामिल है।

कैंसर क्या है?


हमारे शरीर में कोशिकाओं/cellsका लगातार विभाजन होना एक सामान्य प्रक्रिया है, जिस पर शरीर का पूरा नियंत्रण रहता है। लेकिन जब किसी विशेष अंग की कोशिकाओं पर शरीर का नियंत्रण नहीं रहता है तो वे असामान्य रूप से बढ़ने लगती है और ट्यूमर का रूप ले लेती है, इसे कैंसर कहा जाता है।
आमतौर पर, कैंसर में होने वाले ट्यूमर दो तरह के होते हैं,
पहला बिनाइन ट्यूमर और दूसरा मैलिग्नैंट ट्यूमर। मैलिग्नैंट ट्यूमर शरीर के दूसरे हिस्सों में फैलता है जबकि बिनाइन नहीं फैलता है।

कैंसर के कारण क्या है?


कैंसर होने के पीछेमुख्य रूप से दो कारण होते हैं I

पहला कुछ पदार्थ जिन्हें कोर्सिनोजन/जोखिम कारक(रिस्क फैक्टर )कहा जाता हैI

दूसरा खराब अनुवांशिक जीन(DNA)

कैंसर के प्रमुख जोखिम कारक निम्नलिखित है:-

हम इसे आसान भाषा में समझने की कोशिश करते है। हमारे कोशिका में किसी काम के लिए दो अनुवांशिक जिन होते हैं जिसमें से एक अनुवांशिक जीन मां से तथा दूसरा अनुवांशिक जिन पिता से आता है I नॉर्मल मां-बाप होने पर बच्चा भी बिल्कुल नॉर्मल होता और कैंसर होने के लिए दोनों अनुवांशिक जिन का खराब होना जरूरी है परंतु अगर मां-बाप हो में से किसी एक का अनुवांशिक जिन खराब हो तो तो बच्चे में एक खराब अनुवांशिक जिन और एक अच्छा अनुवांशिक जिन जाने की उम्मीद रहती है अतः ऐसे बच्चों में मात्र एक अच्छे जिन खराब होने से कैंसर होने की चांसेस बढ़ जाते हैं I परंतु गौर करने वाली है बात है की दोनों केस में जोखिम कारक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं Iहालांकि यह थ्योरी सभी कैंसर के लिए लागू नहीं होती है I बहुत सारे केस में कैंसर वाले अभिभावक के बच्चे बिल्कुल नॉर्मल भी होते हैं I

कैंसर के स्टेज कितने होते हैं?

इन्हें गंभीरता के आधार पर चार स्टेज में बांटा गया है। जो निम्नलिखित है:-

कैंसर का इलाज क्या है?
कैंसर का इलाज उसके प्रकार, स्टेज और स्थान के आधार पर किया जाता है। यह डॉक्टर तय करते हैं कि आपके कैंसर के लिए कौन सा उपचार सही है ।
सामान्य तौर पर कैंसर का इलाज
सर्जरी
नॉन-सर्जरी,
हार्मोन थेरेपी,
इम्यूनोथेरेपी,
कीमोथेरेपी और स्टेम सेल ट्रांसप्लांट इत्यादि द्वारा किया जाता है।

कैंसर से कैसे बचें?
अपने लाइफस्टाइल में बदलाव कर के, हेल्दी लाइफस्टाइल को अपनाकर और जोखिम कारको को कम कर के कैंसर से बचा जा सकता है: –
🔸शराब के सेवन से बचें
🔸धूम्रपान से बचें
🔸फाइबर युक्त आहार का सेवन करें
🔸ज्यादा फैट(वसा) लेने से बचें
🔸नियमित रूप से सारे वैक्सीन लें
🔸तनाव से बचें
🔸बीएमआई चेक कराते रहें
🔸हेल्दी जीवनशैली को अपनाए
🔸पानी भरपूर मात्रा में ले ताकि आपका बॉडी डिटॉक्स हो सके ,
ध्यान रहे कि आपको पर नहीं उतना लेना है कि आपकी यूरिन वाइट/ पानी कलर की हो ना की पीली I
🔸हमारे घर में बहुत सारे पदार्थ हैं जो कैंसर को रोकते हैं जैसे हल्दी ,नींबू ,अमला ,तुलसी इन्हें अपने खाने में शामिल करें I

नोट : किसी भी प्रकार की बीमारी में डॉक्टर से जरूर संपर्क करें Iसभी बातें सभी प्रकार के कैंसर पर लागू नहीं होती यह आम भाषा में लोगों को जागरूक करने के लिए है I

Exit mobile version