प्लास्टिक की बोतल से पानी पीने के नुकसान||Disadvantages of Plastic Bottles

आपके शरीर में पानी के साथ घुल रहे प्लास्टिक के लाखों कण !
स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा,
प्लास्टिक की बोतल में पानी पीना खतरनाक हो सकता है I

🔹प्रोसिडिंग्स ऑफ द नेशनल एकैडमी ऑफ साइंसेज’ में छपी स्टडी में सामने आया है कि जिस प्लास्टिक के बोतलबंद पानी को साफ समझकर हम पी रहे हैं
उसमें 1 लीटर बोतल में करीब 2 लाख 40 हजार नैनोप्लास्टिक के टुकड़े होते हैं जो हमें दिखाई नहीं देते I

आइये जानते हैं सेहत के लिए कितना खतरनाक हैं ये नैनोप्लास्टिक

🔹इन नैनोप्लास्टिक के शरीर में जाने से ब्रेन ब्लड सप्लाई में परेशानी हो सकती हैI
🔹 ये आंतों में जमा होकर उन्हें ब्लॉक कर सकते हैंI
🔹 फेफड़ों में भी प्लास्टिक के कण घुस सकते हैंI
🔹 ये प्लैसेंटा पर असर डाल सकते हैं जिससे अजन्मे बच्चे को भी नुकसान पहुंच सकता हैI
🔹कोशिश करें शीशे की बोतल में पानी रखे I
उबाल कर पानी पियें.
जब खारे पानी (हार्ड वाटर) को उबाला जाता है तो उसमे उपस्थित साल्ट : कार्बोनेट और bicarbonates (टेम्पररी हार्डनेस) के precipitation बन जाते हैं जोकि सफेद पदार्थ के रूप में जमा हो जाते है।

पानी उबालने से temporary hardness कुछ हद तक कम हो जाती है तथा कुछ हद तक माइक्रो organisms भी समाप्त हो जाते है।

हार्ड वाटर पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है।

Leave a Comment